स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी ने आज अमृत भारत योजना के तहत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखी। इस योजना के तहत धनबाद लोक सभा क्षेत्र पड़ने वाले स्टेशनों के विकास के कार्यो की कुल परियोजनाओ लागत Rs 193.76 करोड़ है। जिसके अंतर्गत 2 स्टेशनों (Bokaro Steel City and Bhaga) का पुनर्विकास कुल Rs 121.42 करोड़ के लागत से हो रहा है तथा बोकारो क्षेत्र में 22.07 cr के लागत से 4 LHS, 23.20 cr की लागत से 4 ROB तथा 18.82 cr की लागत से 3 RUB निर्माण और धनबाद क्षेत्र में 8.25 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है।