स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी प्रदान की है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके अपने घरों से ही वोट करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की। इस सुविधा को पाने के लिए मतदाताओं को फार्म-12 डी भरकर आवेदन करना होगा। इसी प्रकार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को भी घर से वोट डालने की वैकल्पिक सुविधा आयोग द्वारा प्रदान की गई।