न्यूज़, ब्यूरो : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन दिल्लीवासियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। सूत्रों के मुताबिक दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के वायु प्रदूषण नियंत्रण सेल के प्रधान कार्यक्रम प्रबंधक विवेक चट्टोपाध्याय ने बताया कि कई इलाकों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर सरकार ने बैठक बुलाई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। इसका एक मात्र कारण आतिशबाजी है। साथ ही उन्होंने कहा है "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाना चाहती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।" तीनों राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) के पुलिस भाजपा के पास है, फिर भी यह हुआ। भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं।