स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam case) मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (former Deputy CM Manish Sisodia) की जमानत याचिका के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कोर्ट को बताया कि वो आम आदमी पार्टी को इस मामले में आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया मामले में सुनवाई के दौरान न्यायाधीशों ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि अदालत में सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया अब तक शुरू क्यों नहीं हुई? वही इस मौके पर कोर्ट ने इस दौरान कहा कि इस तरह किसी को भी लंबे समय तक जेल में रखना गलत है।