राज्य में एक दिन में 1002.79 करोड़ रुपए जब्त! ED का बड़ा ट्वीट

इस मामले में अब तक कुल जब्ती/फ्रीजिंग और कुर्की की गई राशि 1097.87 करोड़ रुपए (लगभग) है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
15 ED

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार यानी आज ईडी ने ट्वीट कर बताया कि ईडी, मुंबई जोनल कार्यालय ने कल पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (डीएमसीएसएल), सुरेश कुटे और अन्य के मामले में महाराष्ट्र के मुंबई, औरंगाबाद, बीड और जालना जिलों में स्थित भूमि और भवनों के रूप में 1002.79 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य की अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। इस मामले में अब तक कुल जब्ती/फ्रीजिंग और कुर्की की गई राशि 1097.87 करोड़ रुपए (लगभग) है।