स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक ईद का पर्व है। माहे रमजान खत्म होने जा रहा है। सऊदी अरब में ईद का चांद दिख गया है, वहीं भारत में 22 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस मौके पर घरों में खास तरह की सेंवईयां बनाई जाती है और एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है। ईद के खास मौके पर आप भी अपने परिजन, करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद मुबारक के संदेश भेज सकते हैं।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
आप सभी को ईद मुबारक।
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक।
जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
ईद मुबारक।
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक।