चर्चा में सरकारी स्कूल

एक पुरानी कहावत है गुरु गुड़ और चेला चीनी खाने का मतलब की अक्सर गुरुजी से तेज उनका चेला निकलता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
GOVERMENT SCHOOL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक पुरानी कहावत है गुरु गुड़ और चेला चीनी खाने का मतलब की अक्सर गुरुजी से तेज उनका चेला निकलता है। गया जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है एक सरकारी स्कूल में प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर जारी वसूली के खेल का खुलासा स्कूल के छात्रों ने खुद कर दिया। प्रधानाध्यापक महोदय 500 लेते पकड़े गए इसका वीडियो फोटो भी वायरल हो रहा है हालांकि एएनएम न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह मामला डुमरिया प्रखंड उत्क्रमित हाई स्कूल का है जहां इन दोनों दसवीं कक्षा के प्रैक्टिकल का एग्जाम चल रहा है। उसमें बेहतर मार्क्स देने के लिए बच्चों से 500 वसूली की जा रही थी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इसका खुलासा कर देने का मन बनाया। प्लान के तहत विद्यालय के प्रधान शिक्षक महोदय को पैसे देने के लिए विद्यार्थी पहुंचे। कई विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल कॉपी के साथ 500 का नोट प्रधानाध्यापक को महोदय को दिया और एक दूसरे छात्र ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं छात्रों ने यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी कर दिया है।