एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बागेश्वर धाम में अन्य राज्यों से भी लोग पहुंच रहे है। कैंसर अस्पताल को लेकर सभी में खुशी है। यहां आने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास ही भोजन व्यवस्था की गई है। बागेश्वर धाम आ रहे लोगों के स्वागत की तैयारी सुबह से ही चल रही है। बागेश्वर धाम में जिला प्रशासन की ओर से 20 बेड का अस्थायी मिनी अस्पताल बनाया गया है। इसमें 20 बेड हैं। अस्थायी आईसीयू भी है। यहां 15-15 डॉक्टरों के दो ग्रुप दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे।