पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 मजदूरों की मौत

अरवल्ली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस दर्दनाक हादसे में चार मजदूर जिंदा जल गए हैं। पांच मजदूरों को बचा लिया गया है। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि पांच किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
firecracker factory

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात के अरवल्ली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है। जानकारी के अनुसार, मोडसा के पास पटाखा फैक्ट्री में वेल्डिंग वर्क के दौरान आग लग गई। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान चार मजदूर आग के बीच फंस गए और उनकी जान चली गई। पांच मजदूरों को बचा लिया गया है। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि पांच किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा है। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। जो कि आग लगने के कारणों की तहकीकात में जुटी है।