स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विद्युत भंडार केन्द्र में आग लगने पर मुज़फ़्फ़रनगर के विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। चंद मिनटो में पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुँचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी बड़ी थी की आसपास के जनपदों से भी फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ीयो को बुलाना पड़ा। कई घंटों की कडी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया है। केंद्र में रखा करोड़ों रूपये की क़ीमत का तार व ट्रांसफ़ार्मर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर ज़िलाधिकारी व एमडी विद्युत विभाग भी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायज़ा लिया।