UP Crime News: इतने हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा

नोएडा पुलिस (police)ने यह जानकारी दी कि आम नागरिकों के मूल दस्तावेज गलत तरीके से हासिल करने और फर्जी कंपनियां खोलकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा (forgery) करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन आठ घंटे की रिमांड (remand) पर लिया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fraud up

स्टाफ रिपोर्टर,  एएनएम न्यूज़ : नोएडा पुलिस (police)ने यह जानकारी दी कि आम नागरिकों के मूल दस्तावेज गलत तरीके से हासिल करने और फर्जी कंपनियां खोलकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा (forgery) करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन आठ घंटे की रिमांड (remand) पर लिया है। पुलिस और अलग-अलग जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। इन आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से खोली गई कंपनियों के बैंक खातों को सीज करवाया गया है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने लोगों के पैन कार्ड और दूसरे पर्सनल डाक्यूमेंट का प्रयोग करके फर्जी कंपनियां (fictitious companies) खोलीं।