स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जी-20 बैठक (G-20 meeting) में शामिल होने के लिए भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन(joe biden) और पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के बीच शुक्रवार यानि आज शाम द्विपक्षीय वार्ता होगी। सूत्रों के मुताबिक वे आज एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सीधे पीएम आवास जा सकते हैं। मोदी- बाइडेन (Modi-Biden) की इस बैठक में भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर जोर दिए जाने की संभावना है। दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग (bilateral cooperation) की समीक्षा करने की उम्मीद है। वे इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि दोनों देश विश्व की कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं।