शौर्य सम्मान समारोह 2023 में विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का बढ़ाया गया मनोबल

कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों तथा इंटरनेशनल, नेशनल और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया जिससे कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ा सके। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ok

Gallantry Award Ceremony 2023 organized by All India Ex-Servicemen and Patriotic Citizens Association

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 17 दिसंबर 2023 को विजय दिवस के उपलक्ष में दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक एवं देशभक्त नागरिक संघ द्वारा शौर्य सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सांसद माननीय श्री डीपी यादव जी तथा विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता एडवोकेट जयदीप मुखर्जी, मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस के सी कन्नन, भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय में अवर सचिव श्री संजय कुमार जी, उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी श्री विष्णु देव यादव जी, जिला बदायूं की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव जी, प्रसिद्ध उद्योगपति विकास स्पूल लिमिटेड के चेयरमैन चौधरी शिव जनम यादव जी आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की तथा कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों वीर नारियों, देशभक्त नागरिको एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को समाज में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने तथा आपसी प्रेम, सौहार्द एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया, इसके साथ-साथ कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों तथा इंटरनेशनल, नेशनल और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया जिससे कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ा सके। 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक एवं देशभक्त नागरिक संघ पूर्व सैनिकों एवं देशभक्त नागरिकों का भारत का एकमात्र मिला-जुला संगठन है जिसके माध्यम से पूर्व सैनिकों के साथ-साथ भारत के देशभक्त नागरिक भी जुड़कर समाज में देश प्रेम, आपसी बंधुत्व एवं भाईचारे का अलख जगा रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव रक्षक (पूर्व सैनिक) ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए शौर्य सम्मान प्राप्त करने वाले सभी विभूतियां को इसी तरह से समाज में एकता और राष्ट्र प्रेम की  मसाला को जलाए रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यह भी अपेक्षा किया कि सभी मूर्तियां आगे भी इसी तरह से अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे और देश एवं समाज का नाम रोशन करेंगे।