uniform civil code : मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव आ रहे हैं भारत दौरे पर, अब क्या होगा ?

मुस्लिमों के प्रभावशाली संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) के महासचिव मोहम्मदबिन अब्दुलकरीम अल-ईसा अगले हफ्ते भारत (India) दौरे पर आ रहे हैं। जिसका पूरी दुनिया के मुसलमानों पर गहरा असर है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Muslim World League

General Secretary of Muslim World League

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC ) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच सऊदी अरब (Saudi Arabia) के पूर्व न्याय मंत्री और मुस्लिमों के प्रभावशाली संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) के महासचिव मोहम्मदबिन अब्दुलकरीम अल-ईसा अगले हफ्ते भारत (India) दौरे पर आ रहे हैं। जिसका पूरी दुनिया के मुसलमानों पर गहरा असर है। दरअसल भारत सरकार चाहती है कि UCC को लागू करने में मुस्लिम समुदाय की भी सहमति हो और इस लिहाज से ईसा का भारत दौरा बेहद खास है। इस दौरान वह NSA अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिल सकते हैं। न्याय मंत्री पद पर काम करते हुए अल-ईसा ने महिलाओं के अधिकारों के लिए काफी काम किए।