एनएम न्यूज, ब्यूरो: एक कॉलेज में कानूनी और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के एक बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा था कि "Oyo रुम में लड़कियां हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जाती, ऐसी जगहों पर जाने से पहले ध्यान रखे वहां आपके साथ गलत भी हो सकता है" भाटिया ने ये भी कहा है कि लिव इन रिलेशनशिप की वजह से अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप कानून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है उसके चलते उन्हें महिलाओं से जुड़े मामलों को सुलझाने में अपने हाथ बांधने पड़ते है।