स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा। इस मौके पर सोना खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, अक्षय तृतीया से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना महंगा होकर 60,340 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह एक किलो चांदी की कीमतों भी उछाल दर्ज हुई और अब यह 75,450 रुपये में बिक रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 440 रुपये की मजबूती के साथ 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।