एसबीआई कस्‍टमर्स के ल‍िए खुशखबरी

बैंक की नई प्‍लान‍िंग के तहत बैंकिंग एग्‍जीक्‍यूट‍िव या ग्राहक सेवा केंद्र पर आंखों की पुतलियों के जरिए ग्राहक की पहचान की जा सकेगी। एसबीआई की तरफ से पहचान की सुविधा 'आइरिस स्कैनर' उपलब्ध कराए जाने पर व‍िचार चल रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
sbi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया में जिनका अकाउंट है उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, एसबीआई की तरफ से पेंशनर्स और सीन‍ियर स‍िटीजन को जल्‍द नई सहूल‍ियत दी जाएगी। इस सुव‍िधा का फायदा आपके घर के बुजुर्ग व्‍यक्‍त‍ि भी उठा सकेंगे। बैंक की नई प्‍लान‍िंग के तहत बैंकिंग एग्‍जीक्‍यूट‍िव या ग्राहक सेवा केंद्र पर आंखों की पुतलियों के जरिए ग्राहक की पहचान की जा सकेगी। एसबीआई की तरफ से पहचान की सुविधा 'आइरिस स्कैनर' उपलब्ध कराए जाने पर व‍िचार चल रहा है। इस सुव‍िधा के बाद वे अपने नजदीकी 'बैंक मित्र' सेंटर से ही पेंशन निकाल पाएंगे।