महिलाओं को हर साल सरकार दे रही 10 हजार रूपए

पिछले साल ओडिशा सरकार ने एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम का नाम सुभद्रा योजना है। इस योजना के अंतर्गत ओडिशा सरकार राज्य की महिलाओं को हर साल दो किस्तों के माध्यम से 10 हजार रूपए की आर्थिक

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Government is giving 10 thousand rupees to women every year

Government is giving 10 thousand rupees to women every year

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले साल ओडिशा सरकार ने एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम का नाम सुभद्रा योजना है। इस योजना के अंतर्गत ओडिशा सरकार राज्य की महिलाओं को हर साल दो किस्तों के माध्यम से 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। हर किस्त के अंतर्गत 5 हजार रुपये की राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। ओडिशा राज्य में सुभद्रा योजना काफी लोकप्रिय स्कीम है। अगर आप भी सुभद्रा योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि सरकार किन-किन महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ देती है? 

आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से 

अगर आप सुभद्रा योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो आपकी उम्र 21 से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 21 साल से कम या 60 साल से ज्यादा है तो आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। इस स्कीम की शुरुआत ओडिशा राज्य में की गई है, इस कारण ओडिशा राज्य की स्थाई महिलाएं ही इस स्कीम में आवेदन कर सकती हैं। किन्हीं दूसरे राज्यों की महिलाओं को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है। वे महिलाएं जो सुभद्रा योजना का लाभ लेना चाहती हैं उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंतर्गत राशन कार्ड में जुड़ा होना जरूरी है। सुभद्रा योजना का लाभ उन महिलाओं को भी नहीं दिया जाता है, जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है।