G20 summit : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भव्य तैयारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। इस साल G20 की अध्यक्षता भारत (India) कर रहा है। दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता और राजनयिक दिल्ली में जुटेंगे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
G20 summit

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। इस साल G20 की अध्यक्षता भारत (India) कर रहा है। दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता और राजनयिक दिल्ली में जुटेंगे। यह जी20 का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा । G20 शिखर सम्मेलन में कुल 43 देशों और संगठनों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। जी20 के 19 सदस्य देश और यूरोपीय संघ (European Union) के प्रमुख होंगे। साथ ही 9 अन्य देशों के और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।