तकनीकी खराबी के कारण करनी पड़ी emergency landing

अचानक तकनीकी खराबी (technical fault) के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर  इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing ) करनी पड़ गई।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
air india express fault

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अचानक तकनीकी खराबी (technical fault) के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर  इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing ) करनी पड़ गई। तिरूचिरापल्ली और शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली विमान में 154 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।  इससे पूर्व करीब एक हफ्ते पहले भी दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आई थी और जिसके कारण उस समय भी तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी। विमान में सवार यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दुबई भेजा गया था। आज एक बार फिर विमान में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है। फिलहाल एयर इंडिया के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।