स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल तबाह हो रही है और बागबानों के बागीचों में फलदार पौधों की बौर को झाड़ दिया है। सब्जी के बेलें व पौधे भी खराब हो गए हैं। किसानों द्वारा बीजी गई गेहूं, जौ, सरसों व आलसी की फसल पक चुकी है तथा किसानों ने कटाई का कार्य भी शुरू कर दिया है, लेकिन बारिश होने से खेतों में काट कर रखी गई फसल गीली हो गई। किसानों ने बताया कि फसल की पैदावार कम होने साथ ही पशुओं के चारा की भी समस्या पैदा हो जाएगी।