Gyanvapi Case : साक्ष्यों को मिटाने वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई

आरोप है कि कमेटी के सदस्य उन्हें नष्ट कर रहे हैं। अगर साक्ष्य नष्ट हो जाएंगे तो मुकदमे के निस्तारण में समस्या व परेशानी हो सकती है। इसलिए प्रतिवादी के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही साक्ष्यों को संरक्षित किया जाए। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sunbaye67

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मंगलवार को ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में हिन्दू मंदिर (Hindu temple) से सम्बंधित साक्ष्यों को मिटाने वाली अर्जी पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण (Ajay Krishna Vishwesh) विश्वेश की अदालत में सुनवाई होगी। अर्जी में कहा गया है कि ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण के प्रतिवादी संख्या-4 अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के लोगों का मंदिर परिसर में आना-जाना रहता है। आरोप है कि कमेटी के सदस्य उन्हें नष्ट कर रहे हैं। अगर साक्ष्य नष्ट हो जाएंगे तो मुकदमे के निस्तारण में समस्या व परेशानी हो सकती है। इसलिए प्रतिवादी के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही साक्ष्यों को संरक्षित किया जाए।