स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का हवाला देते हुए दलील दी कि हेमंत सोरेन भी 2 जून को सरेंडर कर देंगे, लेकिन ED ने विरोध जताते हुए कहा कि सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था और चुनाव प्रचार राहत पाने का आधार नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट ने ED को लिखित जवाब देने का निर्देश दिया और 22 मई के लिए सुनवाई टाल दी।