भीषण रेल हादसा, लोको पायलट समेत 2 की मौत

मध्‍य प्रदेश के शहडोल में भीषण रेल दुर्घटना हुई है। तीन मालगाड़ी आपस में टकरा गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि दो अन्य रेलकर्मी भी घायल हुए हैं।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Madhya Pradesh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्‍य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण रेल दुर्घटना हुई है। तीन मालगाड़ि‍यां आपस में टकरा गईं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। तीन ट्रेन के आपस में टकराने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। दिल दहला देने वाले इस हादसे में लोको पायलट समेत 2 के मरने की सूचना है, जबकि 2 अन्‍य रेलकर्मी घायल भी हुए हैं। मौके पर तैनात कर्मचारियों को शुरुआत में कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया। रिपोर्ट में ड्राइवर द्वारा सिग्‍नल ओवरशूट करने की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है।