जानिए कैसी रहेगी रामनगरी में सुरक्षा-व्यवस्था

बसों व बस स्टेशनों पर व्यापक सफाई कराई जाएगी। वहीं लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या तथा सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले टोल प्लाजा पर्यटकों के लिए हेल्पडेस्क बनेगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ram mandir452

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अयोध्या राम मंदिर में नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ ही प्रमुख एजेंसियां रूपरेखा तय कर रही हैं। मकर संक्रांति के बाद से ही राम मंदिर परिसर एसपीजी के सुरक्षा घेरे में आ जाएगा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। ऐसे में 15 जनवरी से मंदिर निर्माण कार्य एक हफ्ते के लिए बंद हो जाएगा। राममंदिर निर्माण में लगे चार हजार से अधिक कारीगरों को इस बारे में संकेत भी दे दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जिला प्रशासन व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की लगातार बैठकें चल रही हैं। मंदिर परिसर में तैयारियों के लिए भी जगह आदि की नापजोख कर सर्वे किया जा चुका है। सात हजार वीवीआईपी के बैठने की जगह बनाने के साथ ही मंच आदि के लिए जगह बनाई जानी है।

अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत सभी बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम में 22 जनवरी तक राम भजन बजाए जाएंगे। बसों व बस स्टेशनों पर व्यापक सफाई कराई जाएगी। वहीं लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या तथा सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले टोल प्लाजा पर्यटकों के लिए हेल्पडेस्क बनेगी।