Chandrayaan-3 के लैंडिंग के बाद स्कूली बच्चों में भारी उत्साह

इसके अलावा सभी ने सफल लैंडिंग के लिए हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना भी किया। जैसे ही चंद्रयान चंद्रमा (Moon) पर पहुंचा तो पूरा स्कूल तालियाें की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय (Bharat Mata ki Jai) की जयकारों से गूंज उठा। 

author-image
Sneha Singh
New Update
school children

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लैंडिंग (landing) को देखने के लिए यूपी के सभी विद्यालयों में बच्चों को दिखाने के लिए तमाम इंतजाम किए गए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक में बहुत उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा सभी ने सफल लैंडिंग के लिए हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना भी किया। जैसे ही चंद्रयान चंद्रमा (Moon) पर पहुंचा तो पूरा स्कूल तालियाें की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय (Bharat Mata ki Jai) की जयकारों से गूंज उठा।