Hyundai Exter: ह्यूंदै ने भारत में लॉन्च की एक्सटर एसयूवी

इसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम रखी गई है। कंपनी ने इसे 6 वेरिएंट में लॉन्च (launch) किया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट (CNG variant) का दाम 8,23,990 रुपये है। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 7,96,980 रुपये है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Hyundai Exter

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हुंडई (Hyundai) ने भारतीय बाजार में अपनी सस्ती एसयूवी हुंडई एक्स्टर (SUV Hyundai Xtor) को लॉन्च कर दिया है। इस कार के जरिए कंपनी ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (micro SUV segment) में एंट्री की है। यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भी है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम रखी गई है। कंपनी ने इसे 6 वेरिएंट में लॉन्च (launch) किया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट (CNG variant) का दाम 8,23,990 रुपये है। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 7,96,980 रुपये है। एक्सटीरियर (exterior) की बात करें तो इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बोल्ड और स्पोर्टी स्किड प्लेट (आगे और पीछे), 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, स्पोर्टी रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, और एलईडी टेल लैंप (LED tail lamps) दिए गए हैं।