IAF ने एयर डिफेंस सिस्टम SAMAR का किया सफल परीक्षण

भारतीय वायुसेना ने रविवार को यानि आज  SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। बता दें कि SAMAR  एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भारत में ही विकसित किया गया है और यह स्वदेशी डिजाइन पर आधारित है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
missile

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय वायुसेना ने रविवार को यानि आज  SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। बता दें कि SAMAR  एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भारत में ही विकसित किया गया है और यह स्वदेशी डिजाइन पर आधारित है। जमीन से हवा में मार करने वाला यह मिसाइल सिस्टम भारतीय वायुसेना द्वारा (IAF ) ही विकसित किया गया है। आईएएफ अधिकारियों ने बताया, ‘भारतीय वायु सेना ने अपने इन-हाउस डिजाइन और डेवलप्ड SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल फायरिंग ट्रायल किया। वायु सेना स्टेशन सूर्यलंका में हाल ही में आयोजित अभ्यास अस्त्रशक्ति-2023 के दौरान यह कामयाबी मिली। वायु रक्षा प्रणाली ‘SAMAR’ को भारतीय वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड के तहत एक यूनिट की ओर से डेवलप किया गया है।’