समोसे में छिपकली!

अगर आप भी बाजार के समोसे खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये। समोसे में आलू के साथ तली हुई छिपकली भी हो सकती है। रीवा में समोसा खाने से 5 साल के मासूम बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
samosa

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप भी बाजार के समोसे खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये। समोसे में आलू के साथ तली हुई छिपकली भी हो सकती है। रीवा में समोसा खाने से 5 साल के मासूम बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बाजार से ख़रीदे गए समोसे के अंदर छिपकली थी और बिना देखे बच्चे खा लिया। इसके बाद मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट दर्द के साथ ही उल्टियां शुरू हो गईं। शहर के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा के परिजनों ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदे। घर लाकर मासूम श्रेयांश शर्मा जब समोसे खा रहा था तो उसे अजीब स्वाद लगा। श्रेयांश ने समोसे का कुछ हिस्सा खाया और उसे रखकर दूसरा समोसा उठाया। इसी बीच, परिजनों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़े गए। अंदर एक मरी हुई छिपकली थी। छिपकली वाला समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे परिजनों ने गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।