Biparjoy : IMD ने दी व्यापक नुकसान की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यह जानकारी दी की चक्रवात (hurricane) ‘बिपारजॉय’(Biparjoy) से व्यापक क्षति होने की आशंका है । गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
biporjoy chakrabat

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यह जानकारी दी की चक्रवात (hurricane) ‘बिपारजॉय’(Biparjoy) से व्यापक क्षति होने की आशंका है । गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के एक 'बेहद गंभीर चक्रवात' के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र तथा कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने के आसार हैं।