स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "10 साल तक तो दिल्ली में कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने उपराज्यपाल के भाषण पर जो शोर मचाया या विरोध किया वह भी पहली बार हुआ है। विपक्ष सदन में जितना चाहे शोर मचाए लेकिन जब राष्ट्रपति या उपराज्यपाल का भाषण चल रहा हो तो उस दौरान शोर मचाने की अनुमति नहीं होती। एक तरह से यह बहुत बड़ा अपराध है। मैं उनसे(विपक्ष) अपेक्षा करता हूं कि वे आगे से ऐसा नहीं करेंगे।