S Somnath: भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र तक की यात्रा करने की है पर्याप्त क्षमता

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ (S Somanath) ने बताया कि भारत के पास चंद्रमा(Moon), मंगल (Mars ) और शुक्र ग्रह(Venus) तक की यात्रा करने की पर्याप्त क्षमता है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
s somnath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ (S Somanath) ने बताया कि भारत के पास चंद्रमा(Moon), मंगल (Mars ) और शुक्र ग्रह(Venus) तक की यात्रा करने की पर्याप्त क्षमता है लेकिन हमें अपना आत्मविश्वास (Self-confidence) को बढ़ाने की जरूरत है। अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास तेजी से होने के लिए हमें स्पेस सेक्टर (space sector) के लिए कुछ और अधिक निवेश की आवश्यकता है और ये बात पूरे देश के विकास से भी जुड़ी है । यही हमारा मिशन है । इसके साथ ही हम उस विजन को पूरा करने के लिए एकदम तैयार हैं जो पीएम मोदी ने हमें दिया था।