स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा के पंचकूला स्थित मोरनी के बालदवाला गांव के पास शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2025/03/07/payalta-sarakashhata-nprpa-sa-bhara-nakalna-ma-safal-raha_4133634b3d3f6d773cd7d9781892621b-759797.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
पायलट पैराशूट से उतरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।