इस रूट पर चलेगी 'पितृपक्ष' स्पेशल ट्रेन, देखें स्टॉपेज और टाइम शेड्यूल

पितृ पक्ष शुरू हो चुका है और पितृ पक्ष के दौरान आम लोग अपने पूर्वजों को तर्पण देने के लिए बिहार के गया पहुंचते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे गोवा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
railway

स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : पितृ पक्ष शुरू हो चुका है और पितृ पक्ष के दौरान आम लोग अपने पूर्वजों को तर्पण देने के लिए बिहार के गया पहुंचते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे गोवा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके क्रम में दो अक्टूबर तक नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज के रास्ते राजगीर और क्यूल के बीच पितृ पक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चल रही है। मध्य रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजगीर-किऊल-राजगीर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक (03266/03265) राजगीर और किऊल के बीच चलेगी।आज से शुरू होने जा रहे हैं पितृ पक्ष, भूलकर न करें ये गलतियां - Pitru  paksha 2023 dont do these mistakes or precautions on shradh paksha tvisg

इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या 14223/14224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के रेक से किया जायेगा। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच, शयनयान श्रेणी के 3 कोच, सामान्य श्रेणी के 7 कोच एवं 2 एसएलआर कोच सहित कुल 13 कोच होंगे। Train

ट्रेन नंबर 03266 राजगीर-क्यूल पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन राजगीर से सुबह 6.10 बजे खुलेगी और 6.30 बजे नटेसर, 7.15 बजे तिलैया, 8.03 बजे नवादा, 8.28 बजे वारिसलीगंज, 9 बजे शेखपुरा में रुकेगी। यह 10.15 बजे क्यूल पहुंचेगी।