Indian Railways: अब यात्रियों को ट्रेन में नहीं मिलेगा खाना

रेलवे बोर्ड ने ये ऐलान किया है कि ट्रेन में पेंट्री कार की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। जून के बाद ट्रेनों में खाना नहीं बनेगा। इतना ही नहीं स्टेशन पर मौजूद सभी IRCTC की रसोईयों को भी बंद कर दिया जाएगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
train

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रेलवे बोर्ड ने ये ऐलान किया है कि ट्रेन में पेंट्री कार की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। जून के बाद ट्रेनों में खाना नहीं बनेगा। इतना ही नहीं स्टेशन पर मौजूद सभी IRCTC की रसोईयों को भी बंद कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर चाय और पानी गर्म करने की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में अगर आपके मन में भी ये सवाल आया है कि जो लोग लंबे सफर पर जाएंगे, वो क्या करेंगे? क्योंकि लंबे सफर के लिए घर से खाना लेकर चलने तो मुमकिन नहीं है।

दरअसल रेलवे ने IRCTC के किचन बंद करने के बाद क्लस्टर बेस्ड पेंट्रीकार बनाने का निर्णय लिया है जिसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। रेलवे जल्द ही इसके लिए टेंडर भी निकाल सकती है। यहां यात्रियों के लिए खाना बनेगा और फिर यात्रियों तक पहुंचाया जाएगा।'