Bihar: फिल्म OMG 2 से ली प्रेरणा, बच्चों को दे रहे हैं गुड और बैड हैबिट की जानकारी

बॉलीवुड मूवी (Bollywood movie) ओ माय गॉड से प्रेरित हो कर बिहार (Bihar) के जमुई शहर के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक स्कूली बच्चों को गुड एंड बैड हैबिट (good and bad habits) की जानकारी दे रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
school bihar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  बॉलीवुड मूवी (Bollywood movie) ओ माय गॉड से प्रेरित हो कर बिहार (Bihar) के जमुई शहर के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक स्कूली बच्चों को गुड एंड बैड हैबिट (good and bad habits) की जानकारी दे रहे हैं। पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 (Oh My God 2) को देखने के बाद यह शिक्षक बच्चों को गुड और बैड टच की जानकारी देने के लिए जमुई के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में खास मुहिम चला रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षक जितेंद्र शार्दूल स्कूल में पहली और दूसरी क्लास बच्चों को बता रहे हैं कि उन्हें स्कूल आने से पहले  क्या-क्या करना है। घर पर क्या करना है और क्या नहीं करना है। जितेंद्र की तत्परता देखते हुए यहां के बच्चे भी खूब मन लगाकर अच्छी आदतों को सीख रहे हैं।