गगनयान कार्यक्रम को लेकर ISRO ने दी खुशखबरी

 ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया है कि 21 अक्टूबर को होने वाली पहली TV-D1 टेस्ट  फ्लाइट के बाद भारतीय स्पेस एजेंसी अपने महत्वाकांक्षी गगनयान कार्यक्रम के तीन और परीक्षण उड़ान मिशन को अंजाम देगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
gaganyan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया है कि 21 अक्टूबर को होने वाली पहली TV-D1 टेस्ट  फ्लाइट के बाद भारतीय स्पेस एजेंसी अपने महत्वाकांक्षी गगनयान कार्यक्रम के तीन और परीक्षण उड़ान मिशन को अंजाम देगी। गगनयान अभियान(Gaganyaan program) में मानव दल को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा और उन्हें सुरक्षित हिंद महासागर में उतारा जाएगा। TV-D1 का परीक्षण आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में किया जाएगा।