Gaganyaan Test Flight : स्पेसक्राफ्ट में गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स को बचाने के लिए इसरो ने बना लिया फुल प्रूफ प्लान

2025 में मानवयुक्त मिशन (manned mission) गगन यान मिशन (Gaganyan Mission) को लांच किया जाएगा। उससे पहले 21 अक्टूबर को टेस्ट फ्लाइट(TV-D1)को लांच किया जाएगा। टेस्ट फ्लाइट के दौरान किसी भी तरह के अड़चनों को दूर करने के लिए

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tv d1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2025 में मानवयुक्त मिशन (manned mission) गगन यान मिशन (Gaganyan Mission) को लांच किया जाएगा। उससे पहले 21 अक्टूबर को टेस्ट फ्लाइट(TV-D1)को लांच किया जाएगा। टेस्ट फ्लाइट के दौरान किसी भी तरह के अड़चनों को दूर करने के लिए ISRO की तरफ से हर संभव कोशिश की गई है। हर एक औजार को कई दफा परखा गया है। फर्ज करें कि आप स्पेस क्रॉफ्ट के जरिए स्पेस में जा रहे हों और उसमें आग लग जाए तो क्या होगा। भला यह सवाल क्यों। अब जब कोई स्पेस मिशन पर जाएगा तो उसके हिफाजत की व्यवस्था भी होगी। लेकिन अपोलो मिशन के अंतरिक्ष यात्री इतने खुशकिस्मत नहीं रहे। लेकिन  बाद में जो मिशन भेजे गए है उसमें हिफाजत के इतंजामात किए गए है ।