स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है। लोगों को सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। दलते मौसम के कारण लोगों को खांसी, जुकाम और गले में खराश के साथ ही बुखार की समस्या भी होने लगी है। मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश (light rain) की आशंका जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 और 25 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।