स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ऑल इंडिया लीगल एड फोरम (All India Legal Aid Forum) के राष्ट्रीय महासचिव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जयदीप मुखर्जी (Jaideep Mukherjee) ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में बांग्ला साहित्य के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की संदिग्ध मौत मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी देशद्रोहियों का अड्डा (Jadavpur University traitor den) बन चुका है। नशा समेत यहां कई कई प्रकार की असामाजिक गतिविधियां चलती है। जयदीप की माने तो कुछ प्रतिबंधित वाम संगठन इस रैकेट का संचालन करते। छात्रों को गुमराह कर उनसे गलत काम करवाते हैं। यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी सब कुछ जान कर भी चुप रहते हैं । भीषण मानसिक और शारीरिक अत्याचार के चलते ही स्वप्नदीप कुंडू (Swapnadeep Kundu) की मौत हुई।
जयदीप मुखर्जी (Supreme Court advocate) ने कहा कि वे सात से आठ दिन प्रतीक्षा करेंगे। दोषियों की गिरफ्तारी ना होने पर उच्च न्यायालय (High Court) और उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर संस्थान के जिम्मेदार पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए जांच समिति का गठन भी जरूरी है।