स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र (Maharashtra) की कई जेलों में इन दिनों कैदी पढ़ाई करने में लगे हैं। देवानंद और विजय नाम के दो कैदियों को हत्या (murder) के मामले में सजा हुई थी। 2020 में उन दोनों ने ही बीए की परीक्षा पास कर ली और इसलिए उनको 90 दिन की छूट दे दी गई है। जल्दी रिहाई के लिए इस छूट से प्रभावित होकर अब जेलों में बहुत सारे कैदी डिग्रियां हासिल करने में लग गए हैं। एक दशक से भी लंबे वक्त से बंद कैदी अब जेल में पोस्ट ग्रैजुएशन तक करने लगे हैं। इन दोनों कैदियों ने इस साल एमए की भी परीक्षा पास कर ली और ऐसे में उन्हें कुल 6 महीने की छूट मिल गई।