स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जस्टिस जयमाल्या बागची ने आज सुप्रीम कोर्ट के नए जज के तौर पर शपथ ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस बागची की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या में और इजाफा हो गया है। न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।