हाउसबोट पलटने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके के थूवलथीरम में समुद्र में हाउसबोट पलट गई। इससे अब तक 20 लोगों की मौत होने की खबर है। हाउसबोट पर 40 लोग सवार होने की बात कही जा रही है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Kerala_Houseboat

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: केरल (Kerala) के मलप्पुरम जिले (Malappuram District) के तनूर इलाके के थूवलथीरम में समुद्र में हाउसबोट (houseboat) पलट गई। इससे अब तक 20 लोगों की मौत (death) होने की खबर है। हाउसबोट पर 40 लोग सवार होने की बात कही जा रही है। अभी भी लोगों की तलाश की जा रही थी। वहीं, इलाके के फायर ब्रिगेड (fire brigade) अफसर के मुताबिक ये नहीं पता कि हादसे के वक्त हाउसबोट पर कितने लोग सवार थे। केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास (Tourism Minister PA Mohammad Riyas) और खेल मंत्री वी. अब्दुररहीमन मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। ये सभी छुट्टी के दौरान यहां घूमने आए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाउसबोट हादसे में तमाम लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में लोगों के मरने पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों से संवेदना की बात कही है। उन्होंने हर मृतक के घरवालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए देने का एलान किया है।