Karnataka: जानिए क्या है कर्नाटक बंद के पीछे की वजह

 कावेरी नदी (Kaveri River) जल विवाद (water dispute) पर कन्नड़ समर्थक समूह और किसान संगठनों ने बंद का ऐलान किया। इन संगठनों का कहना है कि कर्नाटक (karnataka) के किसान पानी की समस्या से दो चार हो रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kaveri water dispute

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : कावेरी नदी (Kaveri River) जल विवाद (water dispute) पर कन्नड़ समर्थक समूह और किसान संगठनों ने बंद का ऐलान किया। इन संगठनों का कहना है कि कर्नाटक (karnataka) के किसान पानी की समस्या से दो चार हो रहे हैं। इन संगठनों ने और भी बताया कि तमिलनाडु (Tamilnadu) को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने का फैसला गलत है। किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए बेंगलुरु(Bengaluru) और दूसरे जिलों में (karnataka bandh ) बड़ी संख्या में सड़कों और महत्वपूर्ण संस्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है।