स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में इन दिनों चल रहे मौसम (weather) ने वैज्ञानिकों को भी अचंभे में डाल रखा है। गुरुवार सुबह तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों ने सुबह कोहरे का भी नजारा देखा। जबकि देश में मई और जून के महीने को चिलचिलाती गर्मी के लिए जाना जाता है और इन दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इसी बीच मौसम विभाग (weather department) ने अगले एक सप्ताह के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत (North West India) में अगले 3 दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि अगले 5 दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। रविवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी। इस हफ्ते का मौसम भीगा-भीगा ही रहेगा। इस हफ्ते 14 राज्यों में तेज बारिश (Rain) की संभावना है। वहीं 5 राज्यों में हल्की बारिश और 10 राज्यों में बादल छाए रहने के आसार हैं।