कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, "DGP हाजिर हों"!

सुप्रीम कोर्ट ने अनियंत्रित जातीय हिंसा को लेकर कानून लागू करने वाले तंत्र की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य पुलिस ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
DGP should appear

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति से नाराज होकर कहा कि वहां पर कानून-व्यवस्था एवं संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अनियंत्रित जातीय हिंसा को लेकर कानून लागू करने वाले तंत्र की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य पुलिस ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया है। शीर्ष अदालत ने जातीय हिंसा (ethnic violence) की घटनाओं और खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाने वाले अपराधों की ‘धीमी’ और ‘बहुत ही लचर’ जांच के लिए राज्य पुलिस की खिंचाई की और 7 अगस्त को सवालों का जवाब देने के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) को पेश होने का आदेश (ordered) दिया है।