स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 2024 के लोकसभा चुनाव बस कुछ ही दिन दूर हैं। चुनाव आयोग की ताजा गाइडलाइन के मुताबिक, अब 85 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर बैठे वोट कर सकते हैं। पोस्टल बैलट के जरिए अब 85 साल से ज्यादा उम्र के लोग बिना पोलिंग बूथ जाए अपना वोट डाल सकेंगे। हम आपको बता दें कि पहले 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को यह लाभ मिलता था, अब यह उम्र बढ़ाकर 85 साल कर दी गई है।