Dengue मच्छर के कारण अस्पतालों में मरीजों के लंबी कतार

डेंगू (dengue) मच्छर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। जिसके कारण अस्पतालों (hospital) में मरीजों लंबी कतार लग गई है। बेस अस्पताल का डेंगू वार्ड मरीजों से पूरी तरह पैक हो गया है और एसटीएच(STH) में भी करीब आधा दर्जन मरीज भर्ती हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue mosquito

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज:  डेंगू (dengue) मच्छर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। जिसके कारण अस्पतालों (hospital) में मरीजों लंबी कतार लग गई है। बेस अस्पताल का डेंगू वार्ड मरीजों से पूरी तरह पैक हो गया है और एसटीएच(STH) में भी करीब आधा दर्जन मरीज भर्ती हैं। सोमवार को डेंगू के 4 नए मरीज मिले हैं। बेस अस्पताल और एसटीएच में रोजाना 2 से 3 डेंगू के लक्षणों वाले मरीज इलाज (treatment) के लिए आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में करीब 43 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं और सबसे ज्यादा मरीज गौलापार क्षेत्र के हैं।