स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अतीक अहमद यूपी का माफिया बाहुबली कैसे बना, ये सवाल तो आप सब के मन में आता होगा। इस मामले में रिटायर्ड आईपीएस लालजी शुक्ला ने बताया कि लालजी शुक्ला वो शख्स हैं जिनसे अतीक भी खौफ खाता था। तीन बार लालजी शुक्ला ने अतीक को गिरफ्तार किया था। पहले वो एसपी रूरल थे। फिर वो प्रयागराज के एसपी सिटी के तौर पर तैनात रहे। लालजी शुक्ला ने बताया कि सबसे पहले अतीक चांद बाबा के गैंग का हिस्सा था, लेकिन अपना वर्चस्व बनाने के लिए उसने चांद बाबा की हत्या कर दी। इसके बाद वह राजनीति में आकर एक सफेदपोश गुंडा बन गया। धीरे-धीरे राजनीति से जुड़ी बड़ी-बड़ी पार्टियों ने अतीक अहमद को संरक्षण दिया।