मोदी और अमित शाह पर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार की बात तभी करते हैं जब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसा कोई मामला आता है। खरगे ने कहा, ‘‘देश में अनेक परियोजनाओं के साथ कांग्रेस हमेशा विकास के मोर्चे पर आगे रही है।   

author-image
Sneha Singh
New Update
KAGDE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि देश में लोकतंत्र के जीवित बचे रहने की संभावना है लेकिन उसके लिए केंद्र और कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा। खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मौन रहते हैं और विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो समेत सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार की बात तभी करते हैं जब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसा कोई मामला आता है। खरगे ने कहा, ‘‘देश में अनेक परियोजनाओं के साथ कांग्रेस हमेशा विकास के मोर्चे पर आगे रही है।